पलामू DC के जनता दरबार में पहुंचे फरियादी, प्रधानमंत्री आवास देने की लगाई गुहार

उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवेदन अग्रसारित करते हुए निर्धारित समय सीमा पर निष्पादन करने का निर्देश दिया

News Aroma Media
1 Min Read

पलामू: DC शशि रंजन (DC Shashi Ranjan) ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जनता दरबार (Public court) का आयोजन किया।

जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे ग्रामीणों ने उपायुक्त को अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान का अनुरोध किया।

पलामू DC के जनता दरबार में पहुंचे फरियादी, प्रधानमंत्री आवास देने की लगाई गुहार-Complainant reached the Janata Darbar of Palamu DC, requested to give Prime Minister's residence

उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवेदन अग्रसारित करते हुए निर्धारित समय सीमा पर निष्पादन करने का निर्देश दिया।

लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गोराडीह टोली की ज्ञानमती देवी ने उपायुक्त से पुत्र के इलाज के लिए मदद करने की गुहार लगाई।

- Advertisement -
sikkim-ad

 

सतबरवा प्रखंड के ग्राम चरवाडीह निवासी चंद्रावती देवी ने जमीन की रसीद, प्लॉट, रकबा, ऑनलाइन करवाने का अनुरोध किया।

पलामू DC के जनता दरबार में पहुंचे फरियादी, प्रधानमंत्री आवास देने की लगाई गुहार-Complainant reached the Janata Darbar of Palamu DC, requested to give Prime Minister's residence

वृद्धा पेंशन आदि से संबंधित कई आवेदन आये

इसी तरह पांकी थाना क्षेत्र के ग्राम सरईडीह निवासी नरेश सिंह ने 15वें वित्त आयोग (15th Finance Commission) से आंगनबाड़ी मरम्मत की बकाया राशि भुगतान करवाने का अनुरोध किया। चैनपुर थाना क्षेत्र की कमौदा देवी ने उपायुक्त से प्रधानमंत्री आवास देने की गुहार लगाई।

पलामू DC के जनता दरबार में पहुंचे फरियादी, प्रधानमंत्री आवास देने की लगाई गुहार-Complainant reached the Janata Darbar of Palamu DC, requested to give Prime Minister's residence

जनता दरबार में मुख्य रूप से जमीन संबंधी, प्रधानमंत्री आवास व जमीन दाखिल खारिज, जमीन हड़पने, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन (Old Age Pension) आदि से संबंधित कई आवेदन आये।

Share This Article