मेदिनीनगर: उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर ने बुधवार को लेस्लीगंज के कुंदरी लाह बगान में जेएसएलपीएस द्वारा गठित सखी मंडल सदस्यों द्वारा किए जा रहे लाह उत्पादन से संबंधित कार्यों का निरीक्षण किया ।
लेस्लीगंज में लाह उत्पादन के कार्यों के निरीक्षण के बाद उप विकास आयुक्त सदर प्रखण्ड के चियांकि पहुंचे।
यहां उन्होंने नवनिर्मित संकूल संगठन कार्यालय सह संसाधन केंद्र का जायजा लिया।
लेस्लीगंज एवं चियांकी में निरीक्षण के पश्चात उप विकास आयुक्त ने चैनपुर का दौरा कर जलछाजन परियोजना के तहत किये जा रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने चैनपुर के सलतुआ पंचयात के ग्राम कुमनी,खुरा खुर्द, और खम्बी में जल संरक्षण योजनाओं का जायजा लिया।