पलामू में रेलवे ट्रैक के बीच मिली युवक युवती की डेड बॉडी, जांच में जुटी RPF

दोनों का शव शत-विक्षत स्थिति में हैं। शव को देखने से प्रतीत होता है कि घटना सोमवार अहले सुबह 4 बजे के आस पास की है

News Aroma Media
1 Min Read

पलामू : जिले के पड़वा थाना क्षेत्र के अमानत नदी के पास रेलवे पुल पोल संख्या 294/9 व 294/11 के बीच मिडिल रेलवे ट्रैक के बीच युवक-युवती का शव (Boy and Girl Dead Body) मिला है।

दोनों का शव शत-विक्षत स्थिति में हैं। शव को देखने से प्रतीत होता है कि घटना सोमवार अहले सुबह 4 बजे के आस पास की है।

शवों की पहचान नहीं हो पाई

रेल लाइन मैन ने बताया कि घटना की जानकारी रेल ड्राइवर ने कजरी स्टेशन को दी। स्टेशन स्टाफ ने स्टेशन स्थित RPF को बताया। RPF ने लाइन मैन की मदद से शव को ट्रैक को हटाया।

युवक-युवती की पहचान नहीं हो सकी है। रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है। आत्महत्या है या हत्या (Suicide or Murder) यह जांच का विषय है।

पड़वा के थाना प्रभारी नकुल शाह (Nakul Shah) ने बताया कि शवों की पहचान नहीं हो पाई है। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। छानबीन की जा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article