पलामू में दो दिनों से लापता व्यवसाई का कुएं से मिला शव

व्यवसायी महेंद्र प्रसाद गुप्ता (50) नावा बाजार थाना क्षेत्र के रबदा गांव के रहने वाले थे, गांव में ही किराना दुकान चलाते थे

News Aroma Media
2 Min Read

पलामू: दो दिनों से लापता एक व्यवसाई का शव (Missing Businessman Body) कुआं से बरामद हुआ है। शव मिलने के बाद पुलिस व्यवसाई की मौत (Death) की जांच में जुट गई है।

व्यवसायी महेंद्र प्रसाद गुप्ता (50) नावा बाजार थाना क्षेत्र के रबदा गांव के रहने वाले थे। गांव में ही किराना दुकान चलाते थे। शनिवार की रात आठ बजे घर से निकले थे और फिर वापस नहीं लौटे।

परिवार वाले इनकी तलाश जहां-तहां करते रहे, लेकिन इनका शव घर के सामने ही कुआं से मिला। रात में घर नहीं लौटे तो परिजनों ने इन्हें ढूंढना शुरू किया।

रविवार को भी व्यवसायी की खोज जारी रही, मगर उनका कोई पता नहीं चला। शाम में ग्रामीणों की सलाह पर घर के सामने वाले कुंआ में उतर कर तलाश की गई। इस दौरान एक शव कुंआ में होने का पता चला। इसकी सूचना नावा बाजार थाना प्रभारी दीपक कुमार दास को दी गई।

शराब पीने की लत थी

थाना से अवर निरीक्षक नंद किशोर दास (Nand Kishore Das) पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीणों ने महेंद्र प्रसाद गुप्ता का शव कुएं से निकाला।

- Advertisement -
sikkim-ad

परिजनों ने पुलिस को बताया है कि महेंद्र को शराब पीने की लत थी। शनिवार की रात शौच के लिए वह घर से बाहर गए थे। हो सकता है कि इस बीच कुआं की ओर चले गए होंगे, जिससे कुएं में गिरने से मौत हो गई होगी।

Share This Article