पलामू के तालाब से अधेड़ का शव बरामद, 4 दिनों से था लापता

शव के दाहिने पैर में गमछा से पत्थर बंधा हुआ पाया गया है। मृतक के भाई राधिका उरांव ने बताया की कामेश बीते 4 दिनों से लापता था

News Aroma Media
1 Min Read

पलामू: मनातू थाना के सीमावर्ती बंदुआ गांव के कोवारी तालाब (Kowari Pond) से एक अधेड़ का शव (Dead body) बरामद हुआ। शव मिलने के बाद प्रथमदृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है।

मृतक की पहचान कामेश उरांव (50) के रूप में हुई है। शव के दाहिने पैर में गमछा से पत्थर बंधा हुआ पाया गया है। मृतक के भाई राधिका उरांव ने बताया की कामेश बीते 4 दिनों से लापता था।

तीन-चार दिन पुराना शव

शव के तीन-चार दिन पुराने होने की आशंका है। शव को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर के मेडिकल कालेज अस्पताल (Medical College Hospital) भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply