पलामू में मणिपुर हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन

News Aroma Media
1 Min Read

पलामू: वामपंथी पार्टियों ने शनिवार की शाम मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) के खिलाफ छहमुहान पर नुक्कड़ सभा कर प्रदर्शन (Street Corner Demonstration) किया।

इसमें CPI, भाकपा माले, CPM, इप्टा, AISF एवं आइसा शामिल थे। सभी ने भाजपा शासित प्रदेश मणिपुर (Manipur) में लगातार हो रही आगजनी, बलात्कार, हत्या के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

भाकपा जिला सचिव ने कहा…

भाकपा माले के जिला सचिव आरएन सिंह ने की एवं संचालन भाकपा जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रुचिर कुमार तिवारी (Ruchir Kumar Tiwari) ने किया।

मौके पर भाकपा जिला सचिव ने कहा कि डबल इंजन (Double Engine) की सरकार मणिपुर में चल रही है, इसके बावजूद आज 80 दिनों से मणिपुर जल रहा है, लेकिन सरकार चुप्पी साधे हुई है। ऐसी परिस्थिति में आज आम नागरिकों की बेटी, बहू, माताओं का चलना मुश्किल हो गया।

Share This Article