मेदिनीनगर: जिला शिक्षा पदाधिकारी उपेन्द्र नारायण ने शुक्रवार को गिरिवर+2 हाई स्कूल में जिले के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की।
मैट्रिक-इंटर परीक्षा-2021 की तैयारी प्रारंभ करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि जैक द्वारा अभी तक परीक्षा लेने संबंधी आदेश जारी नहीं किया गया है।
डीइओ ने कहा कि कोविड-19 के कारण इस बार परीक्षा के सिलेबस में भी बलदाव किया गया है।
साथ ही कोविड-19 को ध्यान में रखते हुये परीक्षा लेने की तैयारी करना है।
उन्होंने कहा कि जैक द्वारा अभी तक परीक्षार्थियों का संख्या भी उपलब्ध नहीं कराया गया है।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में करीब 40,868 और इंटरमीडिएट परीक्षा में करीब 29,936 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
कोविड-19 के कारण इस वर्ष परीक्षा केन्द्र भी बढ़ाया जायेगा।
पहले वर्ष इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए जिले में 28 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे।
इस वर्ष और 24 नये परीक्षा केन्द्र बनाया जायेगा।
वहीं मैट्रिक परीक्षा में पिछले वर्ष 58 केन्द्र बनाये गये थे, लेकिन इस वर्ष 40 और नया परीक्षा केन्द्र बनाया जाना है।
वहीं एक बेंच में दो-दो परीक्षार्थियों की बैठने की व्यवस्था होगी।
परीक्षा अप्रैल में होने की संभावना है। इसे लेकर अभी से तैयारी प्रारंभ कर दें, ताकि परीक्षा की तिथि घोषित होने पर किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।
बैठक में प्रधानाध्यापक करुणा शंकर तिवारी, एजाज अहमद खान,प्रफुल्ल लकड़ा, ललन मिश्रा, नेहा पाठक,दिव्या टोप्पो, मिथिलेश कुमार सहित जिले से सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक मौजूद थे।