पलामू उपायुक्त ने प्रमाण पत्रों को 30 दिनों के भीतर जारी करना सुनिश्चित करने का दिया निर्देश

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

मेदिनीनगर: उपायुक्त शशि रंजन ने बुधवार को कहा कि झारनेट में लंबित जाति, आय व आवासीय सहित झारसेवा के तहत जारी की जाने वाली सभी प्रमाण पत्रों को 30 दिनों के भीतर जारी करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने जिले के सभी प्रखंडों में चल रहे आधार पंजीयन सेंटर के माध्यम से आधार पंजीयन सुनिश्चित करने की बात कही। इसे लेकर उन्होंने डीपीओ यूआईडी को प्रखंडों में चल रहे आधार पंजीकरण का समय-समय पर निरिक्षण करते रहने की बात कही।

उपायुक्त बुधवार को जिला समाहरणालय के सभागार में ई गवर्नेंस कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने प्रत्येक प्रखंड में झारनेट की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं प्रखंड में स्थित किसी एक कमरे को वीसी रूम के रूप में विकसित करने को लेकर भी चर्चा की।

इसी क्रम में उन्होंने सभी पंचायत भवनों को भारत नेट से अच्छादित करने व डिस्ट्रिक्ट वेबसाइट को अपडेट रखने का निर्देश दिया।

Share This Article