मेदिनीनगर: उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में चैनपुर प्रखंड के शाहपुर सेमरटाड़ निवासी अयोध्या चौधरी की पत्नी माया देवी के नाम दो लाख रूपये मुआवजा राशि दिए जाने संबंधित निर्णय लिया गया।
इसे लेकर प्रस्ताव तैयार कर स्वास्थ्य विभाग को भेजा जायेगा और विभाग की स्वीकृति मिलने पर माया देवी के आश्रित को मुआवजा राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।
सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ केनेडी द्वारा सभी सदस्यों का अभिनंदन करते हुए बैठक की कार्यवाही प्रारंभ की।
उनके द्वारा बताया गया कि चैनपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 29 दिसंबर को आयोजित महिला बंध्याकरण शिविर में 30 मरीजों का ऑपरेशन हुआ था, उसमें एक माया देवी भी थी, जिसका बंध्याकरण किया गया था।
ऑपरेशन के बाद मरीज की स्थिति ठीक थी, लेकिन रात्रि में उनका बीपी एवं पल्स रेट कम होने लगा।
स्थिति को देख वहां तैनात चिकित्सक एवं एएनएम द्वारा उनका इलाज किया गया।
साथ ही बेहतर इलाज हेतु मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया, जहां इलाज के क्रम में मरीज की मौत हो गई थी।
इसके बाद विभाग की ओर से तत्काल सहायता के लिए 10 हजार प्रदान किए गए थे।
बैठक में 50 हजार रूपये तत्काल देने की स्वीकृति दी गई। साथ ही प्रावधान अनुरूप शेष राशि प्रदान किया जायेगा।