मेदिनीनगर: DC आंजनेयुलू दोड्डे शुक्रवार को सरहुल पर्व पर शहर के शाहपुर स्थित मिशन स्कूल (Mission School) में सरना समाज के सरहुल पूजा महोत्सव में शामिल हुए।
उपायुक्त ने अखाड़े में मौजूद लोगों से प्रकृति के इस पर्व (Festival) को खुशी से मनाते हुए प्रकृति की रक्षा के लिए संकल्प लेने का आह्वान किया।
समस्त जिले वासियों को प्रकृति पर्व #सरहुल की अनेकों शुभकामनाएं एवं बधाई..!
आइए हम सब मिलकर इस पर्व पर प्रकृति के संरक्षण का संकल्प लें..!!@jhar_governor@JharkhandCMO @prdjharkhand @prdpalamu @policepalamau @ddc_palamu @CBCDaltonganj pic.twitter.com/VP5CQCTL08— DC Palamu (@DC_Palamu) March 24, 2023
सरना समाज के लोगों ने हिस्सा
उन्होंने कहा कि आज के दिन प्रकृति (Nature) की पूजा की जाती है। पारंपरिक नृत्य (Traditional Dance) किए जाते हैं।
उन्होंने कहा कि मिट्टी से जुड़कर ही अपनी संस्कृति की पहचान को बचाया जा सकता है। यह पर्व हमें परंपराओं से जोड़े रखता है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सरना समाज के लोगों ने हिस्सा लिया।