पलामू उपायुक्त ने जनता दरबार में सुनी लोगों की फरियाद

जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे ग्रामीणों ने उपायुक्त को अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान का अनुरोध किया

News Aroma Media
2 Min Read

पलामू: जिले के उपायुक्त शशि रंजन (Shashi Ranjan) ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जनता दरबार (Public court) का लगाया।

जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे ग्रामीणों ने उपायुक्त को अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान का अनुरोध किया। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवेदन अग्रसारित करते हुए निर्धारित समय सीमा में निष्पादन करने के निर्देश दिये।

बहुतों ने लगाई मदद की गुहार

पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम बंजारी निवासी बेबी देवी, रूबी देवी, सबिता देवी, मीना देवी, नीलम देवी, सुषमा देवी ने उपायुक्त से प्रधानमंत्री आवास देने की गुहार लगाई।

इसी तरह मेदिनीनगर प्रखंड क्षेत्र के चंचला कुमारी और रीता कुमारी ने उपायुक्त से सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना (Savitribai Phule Kishori Samriddhi Yojana) का लाभ देने की गुहार लगाई।

तरहसी थाना क्षेत्र के बिनोद कुमार सिंह (Binod Kumar Singh) ने उपायुक्त से प्रखण्ड में FPO के गठन में अनियमितता की शिकायत करते हुए जांच करवाने की मांग की।

- Advertisement -
sikkim-ad

इन मुद्दों पर सबसे अधिक आवेदन आए

जनता दरबार में मुख्य रूप से जमीन संबंधी, प्रधानमंत्री आवास व जमीन दाखिल खारिज, जमीन हड़पने, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन आदि से संबंधित कई आवेदन आये जिसे उपायुक्त ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को अग्रसारित कर निर्धारित समय सीमा के अंदर निष्पादित करने का निर्देश दिया।

Share This Article