पलामू जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की हुई बैठक

News Aroma Media

मेदिनीनगर: उपायुक्त की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (Advisory Committee) की बैठक हुई।

उपायुक्त ने किसान क्रेडिट कार्ड,प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री (PM) मुद्रा ऋण योजना, सुरक्षा बीमा योजना जीवन ज्योति योजना, डेयरी लोन (Dairy Loan), पोल्ट्री फार्मिंग (Poultry Farming) सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की।

इस दौरान जिले के सभी बैंक (Bank) प्रबंधकों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सरकारी योजनाओं (Government Schemes) का लाभ जरूरतमंदों (Needy) को मिले इसके लिए प्रशासन के साथ बैंक को भी सक्रिय होकर कार्य करने की आवश्यकता है।

बैठक में जिला के विकास से संबंधित सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card), महिला स्वयं सहायता समूह की क्रेडिट लिंकेज (Credit Linkage of Women Self-help Group), पीएमइजीपी (PMEGP) की उपलब्धि, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana), पीएम स्वनिधि योजना (PM Swanidhi Scheme) जैसे कार्यों की समीक्षा की गयी।

बैंकों को लक्ष्य शत-प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया

इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने जारी वित्तीय वर्ष में डेयरी, मत्स्य पालन, बकरी पालन, सूअर पालन, पशुपालन आदि पर जोर देने की बात कही।

उपायुक्त ने सभी बैंकर्स (Bankers) को जीएम, जिला उद्योग केंद्र (District Industries Center) से समन्वय स्थापित कर PMEGP के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया।

इसके अलावा वार्षिक ऋण योजना (Annual Loan Plan) सितंबर तिमाही की समीक्षा की गयी। सभी बैंकों को लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे के अलावा DDM नाबार्ड शालीन लकड़ा, LDM, सांसद प्रतिनिधि, विभिन्न विधायक प्रतिनिधि समेत विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।