पलामू: DC आंजनेयुलु दोड्डे (DC Anjaneyulu Dodde) की अध्यक्षता में बुधवार को जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक (Peace Committee Meeting) स्थानीय टाउन हॉल में हुई।
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि सभी धर्म सम्प्रदाय, मजहब के लोग मिलकर साम्प्रदायिक मिशाल पेश करने की परंपरा कायम की है। मुहर्रम पर्व (Muharram Festival) आपसी एकता और भाईचारा का प्रतीक है।
उन्होंने स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार डीजे, सौहार्द बिगाड़ने वाले भड़काऊ गानों पर मनाही की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पर्व के अवसर पर जिले के सभी मस्जिदों एवं इमामबाड़ों पर शांतिपूर्ण रूप से इबादत करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिले में त्योहारों को भाईचारगी के साथ मनाने की परंपरा चली आ रही है, इसे कायम रखने में सभी लोगों का सहयोग अपेक्षित है।
सोशल मीडिया की गतिविधि पर रहेगी पैनी नजर: एसपी
SP चंदन सिन्हा ने सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट मोड में रहने की बात कही। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों से किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने की बात कही।
उन्होंने जिलेवासियों से अपील ज़ारी करते हुए कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया में कोई आपत्तिजनक पोस्ट (Offensive Post) करता हो और वो आपके संज्ञान में आता है तो तुरंत उस पोस्ट को पुलिस से साझा करें।
उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर प्रसारित आपत्तिजनक पोस्ट को फॉरवर्ड या शेयर (Post Forward or Share) करता पाया गया तो वैसे व्यक्तियों को चिन्हित कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।