पलामूः शहर थाना क्षेत्र की हाउसिंग काॅलोनी से सटे सोनार बांध के पास शुक्रवार को तब सनसनी फैल गई, जब स्थानीय लोगों ने एक शव के पैर को कुत्तों द्वारा नोंचते हुए देखा।
लोगों ने मामले की सूचना थाने को दी, जिसके बाद देर रात तक पुलिस ने अपनी गाड़ी की हेडलाइट जलाकर शव को जमीन से बाहर निकाला। शव देखकर मृतका की उम्र का अंदाजा 40 वर्ष लगाया गया है।
मजिस्ट्रेट जेके मिश्रा ने शव को चार.पांच दिन पुराना बताया है।
फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए शव को पुलिस ने भेज दिया है। शव काफी क्षत-विक्षत हालत में मिलने के कारण मरने वाली की पहचान नहीं हो सकी है।
चार-पांच दिन पुराना है शव
मौके से पुलिस को एक साड़ी मिली है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरुण महथा ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मामला संदिग्ध है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। अन्य थाना से भी संपर्क किया जा रहा है।
पता लगाया जा रहा है कि कहीं किसी महिला के गायब होने का मामला तो दर्ज नहीं है।
दंडाधिकारी सदर अंचलाधिकारी जेके मिश्रा की मौजूदगी में दफनाए हुए शव को बाहर निकाला गया। मजिस्ट्रेट ने शव को चार.पांच दिन पुराना बताया।