पलामू: पांकी थाना क्षेत्र के कारीमाटी घाटी में लुटेरों (Robbers) ने दर्जनों वाहनों को लूटा (Loot)।
इस क्रम में लुटेरों ने एक वाहन चालक पंडरा निवासी मुर्तजा अंसारी को गोली मार दी। घटना में बाद आनन-फानन में घायल को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (Medical College and Hospital) में भर्ती कराया गया।
नहीं आया लिखित आवेदन
पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी ने मामले में लिखित आवेदन नहीं दिया है। वहीं मामले में जख्मी व्यक्ति का फर्द बयान लिया जाएगा।
सुचना है कि दो से तीन वाहन चालकों से मोबाइल और पैसे लूटा गया है। इसी के साथ पुलिस लूटेरों (Robbers) को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है।