Palamu Drugs Smuggler : बुधवार को पलामू (Palamu ) जिला व्यवहार न्यायालय के जिला व सत्र न्यायाधीश एवं NDPS एक्ट के विशेष जज नीरज कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने ड्रग्स की तस्करी (Drug Trafficking) करने वाले दो दोषियों को 20-20 साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। लोगों को यह सजा सुनाई है।
उत्तर प्रदेश (UP) के दो आरोपियों के विरुद्ध पलामू में FIR दर्ज हुई थी। सदर थाना कांड संख्या 40/2023 दिनांक 14 अप्रैल 2023 को Narcotics Act की धारा 15 व 22 के तहत प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई थी।
इस मामले में मेदिनीनगर सदर थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी गौतम कुमार ने उत्तर प्रदेश के Saharanpur थाना अनर्गत रमजानपुर निवासी ट्रक ड्राइवर मोहम्मद फैजान और वहीं के निवासी ट्रक मालिक शहजाद के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी।