पलामू के इस गांव में 4 साल पहले लग गए बिजली के पोल, अब तक तार का पता नहीं…

News Aroma Media
2 Min Read

पलामू : जिले के नावा बाजार प्रखंड के कुंभी कला गांव के भुइयां टोला से निमियां टांड तक बिजली विभाग (Electricity Department) द्वारा चार वर्ष पहले सिर्फ 25 पोल खड़ा करके छोड़ दिया गया है।

आज तक उस पोल में बिजली का तार खींचा नहीं गया है और नाही उस पोल से लगभग 20 घरों में बिजली मीटर लगाई गई है। फिर भी उस टोले में रहने वाले किसान गणेश यादव, धनेश यादव, कृष्णा यादव, विश्वनाथ सिंह यादव, मथुरा यादव, नंदेव यादव समेत लगभग 20 घरों में बिजली बिल पिछले कई माह से आना शुरू हो गया है, जिससे स्थाानीय लोग आक्रोशित हैं।

बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा

ग्रामीणों ने नावा बाजार भाजपा मंडल अध्यक्ष महादेव प्रसाद यादव से संपर्क कर इस सिलसिले में गुहार लगाई और उस टोले में जल्द से जल्द बिजली के तार खिंचवाने एवं बिना बिजली जलाए बिजली बिल भेजने पर शिकायत की गई।

मंडल अध्यक्ष क्षेत्र भ्रमण के दौरान कुंभी कला गांव पहुंचे और निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद महादेव यादव ने कहा कि इसमें बिजली विभाग की घोर लापरवाही है, जो चार साल से सिर्फ पोल खड़ा करके छोड़ दिया है और बिना बिजली दिए बिल भी भेजा जा रहा है। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बिजली विभाग इस टोले में जितना जल्द हो सके बिजली मुहैया कराए, ताकि ग्रामीण बिजली का लाभ ले सकें और पटवन भी किसान कर सके और अपना अपना बिजली बिल भर सके। नहीं तो बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन (Movement against Electricity Department) किया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article