Aman Saw Encounter: झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साव का आतंक पुलिस की गोलियों के साथ खत्म हो गया! मंगलवार सुबह जब उसे रायपुर से रांची लाया जा रहा था, पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र में अचानक पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
इसी मौके का फायदा उठाकर अमन साव ने पुलिसकर्मी का हथियार छीन लिया और जंगल की तरफ भागने लगा। लेकिन उसकी यह चाल ज्यादा देर नहीं चली-पुलिस ने फौरन घेराबंदी कर दी और ताबड़तोड़ गोलियों से उसे ढेर कर दिया!
एनकाउंटर के बाद पुलिस ने किया पूरे इलाके को सील
एनकाउंटर के तुरंत बाद इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस ने घटनास्थल को पूरी तरह घेर लिया है, और किसी को भी वहां जाने की इजाजत नहीं दी जा रही। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं, और पूरे ऑपरेशन की जांच जारी है।
कोयला कारोबारियों पर हमला करने वाला गैंगस्टर हमेशा के लिए खत्म!
गैंगस्टर अमन साव का नाम रांची के कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा और हजारीबाग एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव पर हुए हमलों में सामने आया था। पुलिस इसी सिलसिले में उसे रायपुर जेल से पूछताछ के लिए रांची ला रही थी। अमन साव पर हत्या, रंगदारी, फिरौती और लूट समेत 100 से ज्यादा संगीन मामले दर्ज थे। वह जेल में रहते हुए भी अपने गैंग का संचालन कर रहा था, जिससे पुलिस पर लगातार दबाव था।
विधानसभा में गरमाया था कानून व्यवस्था का मुद्दा-अब आया बड़ा मोड़!
महज 24 घंटे पहले ही झारखंड विधानसभा में कानून व्यवस्था का मुद्दा गरमा चुका था। विपक्ष ने राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े किए थे, खासकर डीजीपी अनुराग गुप्ता के उस बयान के बाद जिसमें उन्होंने कहा था कि अमन साव जेल से अपना गैंग ऑपरेट कर रहा था। अब, पुलिस के इस बड़े एनकाउंटर के बाद झारखंड की राजनीति में भी हलचल मच गई है।
पुलिस का आधिकारिक बयान बाकी, लेकिन अपराध की दुनिया में खलबली
फिलहाल, पुलिस की ओर से इस एनकाउंटर को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन झारखंड के अपराध जगत में यह मुठभेड़ बड़ी हलचल मचा चुकी है। आने वाले दिनों में इस पर पुलिस और सरकार की ओर से बयान आ सकता है।