Ranchi Railway News: पलामू एक्सप्रेस (Palamu Express) का एक बार फिर से मैकलुस्कीगंज रेलवे स्टेशन (McCluskieganj Railway Station) पर ठहराव शुरू होगा।
इसको लेकर रेलवे मंत्रालय की ओर से एक पत्र जारी किया गया है। बता दें कि कोरोना आने से पहले McCluskieganj Railway Station पर Palamu Express का ठहराव था। COVID आने से ठहराव बंद कर दिया गया।
सभी ने जताया PM का आभार
यात्री भी पलामू एक्सप्रेस का ठहराव बंद होने से परेशान थे। उन्हें टोरी या खलारी स्टेशन पर उतरना पड़ता था। इसके लिए सांसद संजय सेठ (Sanjay Seth) ने भी रेल मंत्री से आग्रह किया गया था।
वहीं BJP खलारी मंडल की ओर से सांसद संजय सेठ और केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) तथा PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को धन्यवाद दिया।