कैसा बेरहम बाप, 16 साल की बेटी का पहले किया मर्डर, फिर डेड बॉडी को मिट्टी में …

Central Desk
2 Min Read

Palamu Father Murdered Daughter: जिले में एक पिता ने 16 साल की बेटी की हत्या (Murder) कर उसके शव (Dead Body) को दफना दिया। तीन दिन बाद शुक्रवार को उसका शव मिट्टी खोदकर निकाला गया।

MRMCH में पोस्टमार्टम कराया गया। हत्या के बाद से आरोपित पिता फरार है। फिलहाल, हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।

जिला मुख्यालय से सटे Chainpur थाना क्षेत्र के सलतुआ और ढोटी के बीच कमकरवा ढोढा में 16 वर्षीय पम्मी कुमारी का शव मिला। पम्मी की हत्या का आरोप उसके पिता मथुरा सिंह पर लगा है।

पहुंची और दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी की मौजूदगी में शव निकाला गया। शव को देखने से पता चला है कि उसके सिर के पीछे हिस्से में प्रहार किया गया था।

एमआरएमसीएच में पोस्टमार्टम के लिए शव लाये जाने की सूचना पर DSP मणिभूषण प्रसाद मौके पहुंचे और थाना प्रभारी सोनू चौधरी से जानकारी ली।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने बताया कि डेड बॉडी दो से तीन दिन पुरानी लगती है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा कि किशोरी की मौत कैसे हुई। उसकी हत्या किसने की, इस पर डीएसपी ने बताया कि यह अनुसंधान में स्पष्ट होगा।

ग्रामीणों के अनुसार सलतुआ में मथुरा सिंह और उसकी बेटी पम्मी ही केवल घर में रहते थे। बड़ी बेटी की शादी हो गयी है। मथुरा मजदूरी करके भरण-पोषण करता था। इसकी शराब पीने की भी आदत थी।

गांव के Sunil Kumar Singh ने कहा कि पंचायत के मुखिया को पहले इसकी जानकारी हुई थी। पुलिस को उन्होंने ही सूचना दी थी। ग्रामीणों ने मौत का कारण बताने से इनकार किया।

Share This Article