पलामू में माइंस कार्यालय में मारपीट, गाड़ियों के…

बता दें कि डोमना बांध के एक युवक के साथ किसी ने मारपीट की थी। इसी को लेकर ग्रामीणों ने माइंस कार्यालय पर हल्ला बोल दिया

News Aroma Media
1 Min Read

पलामू : बीती रात हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के दमदमी गांव सोहया पहाड़ स्थित शुभ लाभ इंटरप्राइजेज (Shubh Labh Enterprises) में ग्रामीणों ने हमला कर दिया।

बता दें कि डोमना बांध के एक युवक के साथ किसी ने मारपीट की थी। इसी को लेकर ग्रामीणों ने माइंस कार्यालय (Mines Office) पर हल्ला बोल दिया।

पड़ताल में जुटी पुलिस

इसी क्रम में लोगों ने माइंस कार्यालय परिसर में खड़े हाइवा, कार,पोकलेन, जेसीबी का शीशा फोड़ दिया। और वहां मौजूद कर्मियों के साथ मारपीट भी की।

जिसके बाद इंटरप्राइजेज के कर्मी ने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी। सुचना पाकर कंमगारपुर पिकेट पुलिस (Kamgarpur Picket Police) घटनास्थल पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply