पलामू: हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के मोबारकपुर गांव में आपसी विवाद (Mutual Dispute) को लेकर हुई जम कर मारपीट (Fighting) हुई। इस विवाद में दोनों पक्षों के 14 लोग घायल हो गए।
घायलों में शामिल
घायलों में मदन सिंह, धर्मेंद्र सिंह, मनोज सिंह, ऋतिक कुमार सिंह, रामसकल सिंह, पूनम देवी, सतीश कुमार सिंह, विमलेश सिंह, रणविजय सिंह, बिंदेश्वरी सिंह, धनंजय सिंह, दिग्विजय सिंह, सुनैना कुंवर, सुनीता देवी शामिल है।
मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस
सभी घायलों का इलाज हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल (Hussainabad Sub-Divisional Hospital) में किया गया है। बताया जाता है कि घरेलू आपसी विवाद को लेकर एक ही समुदाय के दो लोगों के बीच कहासुनी के बाद मामला मारपीट तक पहुंच गई। इसकी लिखित जानकारी दोनों पक्षों की ओर से थाना को दे दी गई हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं।