पलामू में रसोई गैस लिक होने से भड़की आग, चार लोग झुलसे

घटना के बाद घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया

News Aroma Media
1 Min Read

Palamu Gas Leak News: विश्रामपुर नगर परिषद मुख्यालय के दर्जी मुहल्ले में रसोई गैस रिसाव में आग (LPG leak Fire) लग गई। जिसमें आग में चार लोग झुलस गए।

घटना के बाद घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया।

कैसे हुई घटना?

अनवर खलीफा उर्फ बिट्टू के रसोई घर में सिलेंडर के रेगुलेटर से गैस रिसाव हो रहा था। इस बात से अनजान जफरीन प्रवीण और निकहत प्रवीण खाना (Zafreen Praveen and Nikhat Praveen Khana) बनाने के लिए जैसे ही खाना बनाने के लिए गैस चूल्हा जलाई, रसोई घर में आग की लपटें निकलने लगी।

घटना में जफरीन प्रवीण और निकहत प्रवीन आग की लपटों में घिर गई। इन दोनों महिलाओं को बचाने गए अनवर खलीफा और इम्तियाज खलीफा भी आग की लपटों से झुलस गया।

Share This Article