Rape of migrant laborer’s Daughter: यह क्रूरता और अमानवीयता की हद है। पलामू (Palamu) जिला के Hussainabad थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रवासी मजदूर की 15 वर्षीया बेटी के साथ दुष्कर्म (Rape) करने और विरोध करने पर मारपीट कर अचेत अवस्था में अरहर के खेत में फेंक देने का मामला सामने आया है।
27 फरवरी को दिन में करीब दस बजे हुई घटना के बाद अत्यंत गंभीर स्थिति में पीड़िता को वाराणसी (Uttar Pradesh) के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हरियाणा में बतौर मजदूर काम कर रहे पीड़िता केपिता एक मार्च को गांव लौटने के बाद हुसैनाबाद थाने में गांव के ही 18 वर्षीय युवक कुंडल कुमार व उसके साथियों के खिलाफ दुष्कर्म करने, विरोध करने पर पीड़िता के साथ मारपीट करने तथा दुपट्टा व रस्सी से गला दबाकर हत्या के प्रयास करने का मामला दर्ज कराया है।
पुलिस इंस्पेक्टर सह Hussainabad के थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता के पिता के आवेदन के आधार पर कांड संख्या 42/2024 के तहत प्राथमिकी कर अनुसंधान शुरू कर दी गई है।
भारतीय दंड संहिता की तीन धाराओं के तहत सामूहिक दुष्कर्म, घातक हथियार से हमला और हत्या का प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।
आवेदन में कहा गया है कि किशोरी 27 फरवरी को दिन में करीब दस बजे शौच के लिए खेत की ओर गई थी। इसी दौरान इस कांड को अंजाम दिया गया था।