पलामू में वारदात को अंजाम देने से पहले चार गिरफ्तार

एक आरोपित नाबालिग है, उसे बाल सुधार गृह पलामू भेजा गया, अन्य को न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल भेज दिया गया

News Aroma Media
1 Min Read

पलामू: जिले की तरहसी थाना पुलिस ने अमानत नदी साहद पुल (Amanat Nadi Sahad Bridge) से चार आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो देसी कट्टा (Desi Katta) बरामद किया है। सभी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

थाना परिसर में लेस्लीगंज के SDPO आलोक टूटी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में पाटन थाना क्षेत्र के बरसैता के रहने वाले चरखु यादव उर्फ जितेंद्र यादव (25), सूरज सिंह (19), निखिल सिंह (19) शामिल हैं।

न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल भेज दिया गया

एक आरोपित नाबालिग है, उसे बाल सुधार गृह पलामू भेजा गया। अन्य को न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल (Central Jail) भेज दिया गया।

Share This Article