पलामू: पलामू पुलिस (Palamu Police) को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने डॉन कुणाल सिंह हत्याकांड (Don Kunal Singh Murder Case) के आरोपी फंटूश वर्मा के हत्या (Funtoosh Verma Murder) में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि 8 सितंबर को राजेश कुमार वर्मा उर्फ फंटुश की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में मृतक के परिजनों ने पांच आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
हथियार सहित कई सामान बरामद
हत्याकांड के जांच के लिए पुलिस ने एक टीम का गठन कर घटना में शामिल चार आरोपियों चंदन सिंह, तारिक शाह, अमृतेशवर सिंह और सोनू कुमार चंद्रवंशी को गिरफ्तार किया।
उनके पास से एक पिस्टल, एक देसी कटा, 2 खोखा और 2 बाइक बरामद किए गए। गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया गया।