Palamu Gang Rape: आर्केस्ट्रा (Orchestra) में डांसर का काम कर अपना और परिवार का पेट पालनेवाली 10वीं कक्षा की छात्रा के साथ पिछले दिनों पलामू के विश्रामपुर थाना (Vishrampur Police Station) क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म (gang rape) हुआ था।
इस मामले में अब झालसा (Jharkhand Legal Services Authority) ने संज्ञान लिया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार पलामू को इस मामले में पीड़िता को हर सम्भव सरकारी मदद पहुंचाने का निर्देश दिया है।
पलामू के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश नीरज कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर Dalsa के सचिव अर्पित श्रीवास्तव गुरुवार को दुष्कर्म पीड़िता से मिले एवं प्रशासन के सहयोग से सखी वन स्टॉप सेंटर में उसे शिफ्ट कराया। पीड़िता की देख रेख के लिए एक महिलाकर्मी को लगाया।
पीड़िता को उचित सुरक्षा मुहैया करायें
प्राधिकार के सचिव अर्पित Srivastava ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को सूचित किया गया है कि पीड़िता को उचित सुरक्षा प्रदान की जाये। आरोपी से भय बना हुआ है।
उन्होंने कहा कि नर्तकी को तत्काल सहायता के रूप में कपड़े, चप्पल, सैंडल, मच्छरदानी, बेडशीट, राशन आदि उपलब्ध कराये गये हैं।
पीड़िता की बहन को भी सखी वन स्टॉप सेंटर में किया गया शिफ्ट
उन्होंने बताया कि PLV की सहायता से पीड़िता द्वारा पीड़ित प्रतिकर के तहत आवेदन किया गया है, जिस पर जल्द कार्रवाई कर राशि दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।
पीड़िता की एक और बहन जो लॉज में रह रही थी, उसको भी सखी वन स्टॉप सेंटर में शिफ्ट कराने के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया है, ताकि दोनों बहन साथ में रह सकें।
बता दें कि सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) पीड़िता छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की रहनेवाली है और वह अपने परिवार की एक मात्र कमाऊ सदस्य है। वह 10वीं की छात्रा है और उसकी परीक्षा अप्रैल में आयोजित होनेवाली है।
पीड़िता अपना और अपने परिवार का पेट पालने के लिए Orchestra में डांसर का काम करती थी।