पलामू नावाजयपुर में गांजा के साथ युवक गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

Palamu Ganja Smuggler: पलामू नावाजयपुर थाना क्षेत्र के टुइयां गांव में छापामारी कर पुलिस ने 5.15 केजी गांजा के साथ गौतम यादव को गिरफ्तार (Arrest) किया है। युवक टुइयां का रहने वाला था।

नावाजयपुर के थाना प्रभारी कमल किशोर पांडे को गुप्त सूचना मिली थी कि टुइयां गांव में अवैध गांजा की खरीद बिक्री की जा रही है। सूचना के अनुसार टीम बनाकर कार्रवाई की गई।

प्रखंड विकास पदाधिकारी पाटन के नेतृत्व में छापामारी की गई। गौतम यादव के घर की तलाशी लेने के क्रम में उसके घर की कोठी पर प्लास्टिक में अवैध रूप से रखें दो प्लास्टिक में कुल 5.15 ग्राम गांजा (Ganja) बरामद हुआ।

उसे जब्त किया गया और फिर अवैध गांजा की खेती एवं खरीद बिक्री करने के आरोप में गौतम यादव 30 वर्ष पिता स्वर्गीय रामचंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया। मामले में NDPS act के तहत प्राथमिक की दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Share This Article