Palamu Girls Home Seal: यौन शोषण कांड (Sexual Abuse Scandal) के खुलासे के बाद पलामू बालिका गृह को सील (Palamu Girls Home sealed) कर दिया गया है।
घटना के बाद 27 बच्चियों को सखी वन स्टॉप सेंटर में अस्थायी रूप से रखा गया था। अब विभागीय आदेश के तहत कड़ी सुरक्षा में सभी बच्चियों को रांची बालिका गृह स्थानांतरित कर दिया गया।
इस स्थानांतरण के दौरान पुलिस और दंडाधिकारियों की विशेष तैनाती की गई। वहीं घटना के बाद पलामू बाल कल्याण समिति (CWC) के अध्यक्ष ने समाज कल्याण विभाग को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
पलामू के DC शशिरंजन ने पुष्टि की है कि बच्चियों को सुरक्षित रांची बालिका गृह भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन इस मामले में कड़ी कार्रवाई कर रहा है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
दोनों आरोपियों को भेजा गया जेल
बताते चलें यौन शोषण के इस मामले (Sexual Abuse Case) में बालिका गृह के संचालक और काउंसलर के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। घटना के बाद जिला प्रशासन ने उच्चस्तरीय जांच करवाई, जिसमें कई अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई।
इन पर हुई प्रशासनिक कार्रवाई
सदर SDM के नेतृत्व में बनी जांच समिति की सिफारिश पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी (DCPO), DCIO और काउंसलर को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। पलामू सीडब्ल्यूसी को भंग करने के लिए भी जिला प्रशासन ने समाज कल्याण विभाग को पत्र लिखा है।