GLA कॉलेज की जेनेरिक परीक्षा चढ़ गई हंगामे की भेंट, यूनिवर्सिटी की गलती ने…

Palamu Examination News: गणेश लाल अग्रवाल महाविद्यालय (Ganesh Lal Aggarwal College) में 2018-21 और 2019-22 की जेनेरिक परीक्षा (Generic Exam) हंगामे की भेंट चढ़ गई।

News Aroma Media
2 Min Read

Palamu Examination News: गणेश लाल अग्रवाल महाविद्यालय (Ganesh Lal Aggarwal College) में 2018-21 और 2019-22 की जेनेरिक परीक्षा (Generic Exam) हंगामे की भेंट चढ़ गई।

गणेश लाल अग्रवाल महाविद्यालय में Sociology की पढ़ाई नहीं होती है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन की गलती के कारण परीक्षा फॉर्म में Online माध्यम से Sociology विषय का फॉर्म भरवा लिया गया।

महाविद्यालय में आयोजित आज परीक्षा के दौरान परीक्षा शुरू होने पर छात्रों को बताया गया कि इस विषय का प्रश्न पत्र नहीं छपा है वह दूसरे विषय की परीक्षा देने का दबाव बना रहे थे जिससे परीक्षार्थी असमंजस की स्थिति में पड़ गए और हंगामा करना शुरू कर दिया।

विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया

सूचना पाकर NSUI और विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया। महाविद्यालय-विश्वविद्यालय प्रशासन की घोर लापरवाही बताया गया।

नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय (Pitambar University) उप परीक्षा नियंत्रक BK सिंह का घेराव किया गया और फिर से परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से भरने और एक साथ जेनेरिक पेपर विषय की परीक्षा लेने की बात कही गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

विश्वविद्यालय ऐसी भूल पहले भी कई बार हो चुकी है लेकिन विश्वविद्यालय अपने इस रवैया से बाज नहीं आ रहा है जो बच्चे दूसरे राज्यों में पढ़ रहे हैं उसके बावजूद परीक्षा देने अपने समय पर पहुंचे और उनकी परीक्षा नहीं हो पाई।

Share This Article