Palamu Hemant Soren : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से गुरुवार को पलामू जिला के विभिन्न विभागों में कार्यरत सरकारी कर्मियों ने मुलाकात कर पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) लागू करने के लिए आभार जताया।
उन्होंने मुख्यमंत्री से NPS में जमा राशि वापस करने की दिशा में पहल करने का भी आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने कहा…
मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी के सहयोग से ही हम अपने कार्यों को सही दिशा दे पा रहे हैं। यदि सरकार आपके लिए कार्य कर रही है तो आपका भी दायित्व बनता है कि आप उन लोगों के लिए काम करें, जिन्हें इनकी जरूरत है।
उन्होंने कहा कि अभी राज्य में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम चल रहा है। सभी पंचायतों में शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के साथ उन्हें कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है।
मिथिलेश कुमार ठाकुर रहे मौजूद
इतने वृहत पैमाने पर आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम की सफलता में आपका अहम योगदान होगा। गरीबों और जरूरतमंदों तक सरकार की योजनाएं पहुंचे, इसके लिए जरूरी है कि आप पूरी संवेदनशीलता के साथ काम करें। हम सभी मिलकर इस राज्य को एक बेहतर राज्य बना सकते हैं।
इस मौके पर मंत्री बादल और मिथिलेश कुमार ठाकुर (Mithilesh Kumar Thakur) भी मौजूद थे।