पलामू: पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के सरजा गांव में सरकारी स्कूल (Government school) की चार छात्राओं की आहर में डूबने से मौत (Girl Students Died Due to Drowning) हो गई। घटना गुरुवार शाम की है। सभी के शव देररात में पुलिस ने आहर से निकाल लिए।
रामगढ़ के थाना प्रभारी प्रभात रंजन राय (Prabhat Ranjan Rai) का कहना है कि बरसात के कारण आहर में पानी अधिक था। चारों बच्चियां उसमें कैसे गिर गईं। इस बारे में पता लगाया जा रहा है।
उन्होंने अर्चना कुमारी (7), छाया कुमारी (5), सलमी कुमारी (6) और आराधना कुमारी (8) की आहर में डूबने से मौत (Death) होने की पुष्टि की है। यह छात्राएं स्कूल ड्रेस (School Dress) में थीं। चारों उलदंडा से स्कूल पहुंची थीं।