झारखंड में यहां कॉलेज के पास हेरोइन बेचते दो युवक गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

Palamu Heroin Smuggler: डालटनगंज (Daltonganj) शहर थाना पुलिस ने हेरोइन (Heroin) की खरीद-बिक्री के आरोप में दो युवकों को पकड़ा है। इनके पास से 5.65 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है।

गिरफ्तार युवकों में रोहित रंजन (35) निवासी अघोर आश्रम हरिजन टोला एवं आलोक कुमार गुप्ता (18) निवासी सोनपुरवा रामबान तालाब गढ़वा शामिल हैं।

शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवव्रत पोद्दार ने शुक्रवार को बताया कि गुप्त सूचना (Secret Information) मिली कि BN College मैदान के सुनसान एरिया में रोहित और उसका साथी हेरोइन बेच रहे हैं।

इस पर अंचलाधिकारी Medininagar के साथ टीम बनाकर कार्रवाई की गयी। इस दौरान दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर 5.65 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।

Share This Article