झारखंड में यहां बीमार पारा शिक्षक का 27 महीने से नहीं हो रहा मानदेय भुगतान, बेटी की शादी में आई रुकावट

News Aroma Media
2 Min Read

पलामू: एक ओर जहां सरकार बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का नारा बुलंद कर रही है। बेटियों के प्रोत्साहन के लिए तरह-तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं।

लेकिन, अधिकारियों की लापरवाही के कारण इसका लाभ जरूरतमंद लोगों को तो दूर उनका वाजिब हक भी नहीं मिल पा रहा है।

जी हां, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय-लोहारही के पारा शिक्षक संजय सिन्हा को 27 महीने से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है। एक तो वह खुद बीमार हैं और दूसरी पैसे के अभाव में बेटी की शादी में भी बाधा उत्पन्न होने लगी है।

इसको लेकर छतरपुर संकुल अंतर्गत पारा शिक्षक संजय सिन्हा ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है और उनसे लंबित मानदेय भुगतान करवाने की गुहार लगाई है।

आश्वासन मिलता है भुगतान नहीं

जानकारी के अनुसार, पारा शिक्षक संजय सिन्हा का पिछले 27 माह से मानदेय विभाग ने लटका कर रखा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

जब आवदेन सौंपते हैं तब आश्वाशन मिलता है कि जल्द ही संज्ञान लेकर आपको भुगतान कर दिया जायेगा। लेकिन, भुगतान किया नहीं जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे रक्तचाप एवं शुगर की बीमारी से पीड़ित हैं।

70 पारा शिक्षकों का लंबित है मानदेय भुगतान

पारा शिक्षक संजय ने कहा कि उन्हें बेटी की भी शादी करनी है। पैसे के अभाव में वे अपना सही इलाज नहीं करा पा रहे हैं और न अपनी बेटी की शादी कर पा रहे हैं।

छतरपुर प्रखंड में 54 और नौडीहा प्रखंड में करीब 16 कुल मिलाकर 70 अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों का मानदेय का भुगतान 27 माह से नहीं किया जा सका है।

Share This Article