पलामू: जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के सजवन गांव में रविवार देर रात बिजली के शॉर्ट सर्किट (Short circuit) से देवेन्द्र कुमार मेहता के घर में अचानक आग (Fire) लग गई, जिससे घर से बाहर खड़ी डिस्कवर बाइक के अलावा घर में रखे बर्तन, वस्त्र, अनाज सहित सारे सामान जलकर खाक हो गए।
इस घटना में करीब दो लाख रुपये की संपति जलकर नष्ट होने का अनुमान लगाया गया है।
घटना के एक घंटे बाद खरगड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया जितेन्द्र कुमार सहयोगी अजित विश्वकर्मा, विरेन्द्र मेहता, सुरेश मेहता, विपीन मेहता सहित अन्य लोगों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं आग पर काबू करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।
सरकारी सहायता प्रदान कराने की मांग
सोमवार अहले सुबह आग पर पूरी तरह काबू पाया गया, किन्तु तबतक भुक्तभोगी की सारी संपति जलकर नष्ट हो चुकी थी।
पूर्व मुखिया जितेन्द्र ने कहा कि देवेन्द्र दो भाई में बड़े हैं। इनके पिता का निधन बचपन में ही होने से गरीबी से जूझ रहे हैं। घर के आसपास साग सब्जी उत्पादन कर परिवार का भरण पोषण करते हैं।
किन्तु इस घटना से इस परिवार को सिर से छत्त की साया छीन गया है और अर्थिक संकट गहरा गया है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से इस घटना की जांच कराकर अविलंब सरकारी सहायता (Government Assistance) प्रदान कराने की मांग की है।