पलामू में मानव तस्करी का खुलासा, 9 नाबालिग बच्चों को छुड़ाया गया, आरोपी नाबालिग तस्कर गिरफ्तार …

News Update
2 Min Read
#image_title

Human Trafficking Exposed in Palamu: पलामू जिले के मनातू क्षेत्र में मानव तस्करी का एक गंभीर मामला (Human Trafficking Case) सामने आया है।

मामले में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने 9 नाबालिग बच्चों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया साथ ही एक 17 वर्षीय नाबालिग को भी तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार इन बच्चों को पंजाब के होशियारपुर स्थित एक कार्बन फैक्ट्री में काम करने के लिए ले जाया जा रहा था।

मामले में पलामू की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (अहातू) ने कार्रवाई करते हुए संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज की है। थाना प्रभारी गुलशन बिरुआ ने बताया कि तस्करों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

RPF ने गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई

मिली जानकारी के अनुसार RPF को सूचना मिली थी कि डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन (Daltonganj Railway Station) पर कुछ बच्चों को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है। जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए RPF की टीम ने स्टेशन पर छापेमारी की। जांच-पड़ताल में पता चला कि इन बच्चों को टाटा-जम्मू तवी एक्सप्रेस से पंजाब ले जाया जा रहा था।

- Advertisement -
sikkim-ad

काम का लालच देकर बच्चों को फंसाया

गिरफ्तार नाबालिग तस्कर ने बताया कि बच्चों को 9,000 रुपये प्रतिमाह वेतन का झांसा देकर पंजाब ले जाने की योजना बनाई गई थी। मुक्त कराए गए सभी बच्चे मनातू थाना क्षेत्र के घिरसिरी गांव के निवासी हैं।

Share This Article