पलामू : IG राजकुमार लकड़ा (IG Rajkumar Lakra) ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पलामू, गढ़वा और लातेहार में 200 अपराधी संगठित गिरोहों (Criminal Organized Gangs) के चिह्नित किए गए हैं, जिनमें 50 शातिर हैं। इनपर दस से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
IG ने बताया कि इन अपराधियों पर कार्रवाई का निर्देश SP को दिया गया है। जरूरत के अनुरूप इनपर CCA भी लगाया जाएगा।
फिलहाल लातेहार के पांच अपराधियों के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव भेजा गया है। अपराधियों के बेलर की भी जानकारी जुटाई जा रही है। अपराधियों का नक्सलियों के साथ भी सांठ-गांठ है।
उन्होंने बताया कि पलामू में डबलू सिंह, सुजीत सिन्हा और लातेहार में अमन साहू व अमन श्रीवास्तव गैंग सक्रिय है। इनसे निपटने के लिए तीनों जिले में स्पेशल टीम गठित की गई है।
अपराधियों की वर्चुअल तरीके से पेशी कराई जाएगी
संदिग्धों की पहचान कर उनपर पर तकनीकी तरीके से भी नजर रखी जा रही है। तीनों जिले के SP को निर्देश दिया गया है कि कोई भी शातिर अपराधी जेल से बाहर न रहे।
उसका बेल कैंसिल कराकर जेल भेंजे। SDPO के नेतृत्व में स्पेशल टीम फरार अपराधियों का पता लगाकर कार्रवाई करेगी।
राज्य के दूसरे जिले में बंद अपराधियों की कोर्ट में वर्चुअल तरीके से पेशी कराई जाएगी। रंगदारी (Extortion) से संबंधित सभी मामलों को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया गया है। छोटे मामले ही बड़ी घटनाओं का रूप लेते हैं।