पलामू में अनिश्चितकालीन निजी बस हड़ताल स्थगित, DTO के साथ हुई बैठक

बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी ने गंभीरतापूर्वक बस ऑनर एसोसिएशन की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया

News Aroma Media
2 Min Read

पलामू: प्रमंडलीय मुख्यालय डालटनगंज से यात्री बस सेवाएं बंद (Bus Services Closed) करने का निर्णय फिलहाल वापस ले लिया गया है।

बुधवार की सुबह से किसी यात्री बस को नहीं चलाने का निर्णय लिया गया था लेकिन मंगलवार की शाम जिला परिवहन पदाधिकारी मो अनवर हुसैन, MVI एवं बस ऑनर एसोसिएशन की DTO कार्यालय में हुई बैठक के बाद हड़ताल वापस लेने का निर्णय लिया गया।

बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी ने गंभीरतापूर्वक बस ऑनर एसोसिएशन की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।

प्रताप सिंह ने कहा….

पलामू जिला ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (Transport Association) ने मंगलवार पूर्वाह्न मांगों के पूरा होने तक अनिश्चितकालीन बस परिवहन नहीं करने का निर्णय था। एसोसिएशन के अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह (Pratap Singh) ने कहा था कि प्रशासन के अड़ियल रवैये के कारण उन्हें ऐसा निर्णय लेना पड़ रहा है। बसों चलाने, नहीं चलाने को लेकर पूरे दिन माहौल गर्म रहा।

Association ने की प्रमुख मांग है कि टेम्पो को 16 किलोमीटर चलने की ही इजाजत है। अभी टेम्पो गढ़वा, लातेहार, रांची, औरंगाबाद जा रहा है, जो सोचनीय है। दुर्घटनाएं भी ज्यादा हो रही हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

एसोसिएशन ने कहा कि उनकी मांगों पर अगले कुछ दिनों तक निर्णय नहीं लिया जाता है तो हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे।

Share This Article