पलामू में मासूम का शव कुएं में मिला, पड़ोस के युवक ने…

आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाकर उसकी जमकर पिटायी कर दी, युवक को गंभीर स्थिति में MMCH मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया

News Aroma Media
2 Min Read

पलामू: जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के पिपरा घाघरा गांव में 12 घंटे से लापता आठ वर्षीय बच्चे का शव (Child Dead Body) गांव के एक कुएं में मिला। उसकी पहचान लंगुराही गांव निवासी संदीप कुमार के रूप में हुई।

आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाकर उसकी जमकर पिटायी कर दी। युवक को गंभीर स्थिति में MMCH मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया।

बताया जाता है कि बुधवार की शाम पड़ोस में ही रहने वाला पिपरा घाघरा गांव निवासी 22 वर्षीय संदीप भुइयां संदीप कुमार को बहला-फुसलाकर साथ ले गया था। देर शाम तक घर नहीं लौटने के बाद स्वजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की।

इस बीच आसपास के लोगों ने कुएं में कुछ गिरने की आवाज सुनाई देने की बात कही। ग्रामीणों ने पंप के सहारे रात में ही कुएं का पानी निकाला। घंटों मशक्कत के बाद गुरुवार सुबह शव निकाला गया।

MMCH मेदिनीनगर रेफर कर दिया

शव देखने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और बच्चे को साथ ले गये युवक की जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की जान बचाई तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद भेज दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस ने आरोपित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद MMCH मेदिनीनगर रेफर कर दिया।

इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास (Sudama Kumar Das) ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही बच्चे की मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply