पलामू: पलामू जिले (Palamu District) के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में अवैध बिजली (Illegal Electricity) का उपयोग करते हुए 5 लोग पकड़े गए। बता दें कि JBVNL के अभियंताओं ने विशेष छापेमारी अभियान (Raid Operation) के तहत इन्हें पकड़ा।
2.20 लाख रुपये का जुर्माना
इनके विरुद्ध हुसैनाबाद थाना में विद्युत अधिनियम (Electricity Act) के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उक्त पांच लोगों पर कुल 2। 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जिसमें चार लोगों पर 40 – 40 हजार जबकि एक आरोपी पर 60 हजार रुपये अर्थदंड शामिल है।
बिजली चोरी में कौन शामिल
इसमें जेपी चौक (JP Chowk) निवासी मनोज कुमार गुप्ता व मालदेव मेहता, मंचू कुमार सिंह व दिलीप कुमार मालाकार सभी सबानो गांव के लोगों के नाम आया है।
इस अभियान में अवर विद्युत प्रमंडल जपला (Lower Electricity Division Japla) के कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह, सहायक अभियंता संजय कुमार, मानव दिवसकर्मी जितेन्द्र ठाकुर, उबैद अहमद व कमलेश कुमार सिंह शामिल थे।
जारी रहेगी छापेमारी
बता दें कि आगे भी अवैध बिजली के उपयोग पर छापेमारी व पांच हजार रुपये से अधिक बकायेदारों के विरुद्ध भी कानूनी (legal Against Defaulters)