Palamu JE Ram Gopal Ram: विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता रामगोपाल राम (Ram Gopal Ram) ने जिले के हरिहरगंज थाना में कनीय अभियंता धनंजय प्रसाद के खिलाफ पद का दुरुपयोग कर विद्युत चोरी करने तथा झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (Electricity Distribution Corporation Limited) के प्रावधानों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिक की दर्ज कराई है। इस मामले में शहरी क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी उपभोक्ता शंभू कुमार को भी आरोपित बनाया गया है।
कांड संख्या 142 दर्ज की गई
प्राथमिकी के अनुसार गत 22 नवंबर को रामपुर निवासी शंभू कुमार को विद्युत उर्जा चोरी करने के खिलाफ कनेक्शन काटते हुए हरिहरगंज थाना में प्राथमिकी कांड संख्या 142 दर्ज की गई थी लेकिन 28 नवंबर को अनिल कुमार सिंह द्वारा मानव दिवस कर्मी नीतीश कुमार तथा उमेश विश्वकर्मा को शंभू कुमार का लाइन जोड़ने के लिए कहा गया, जिसे मानव दिवस कर्मियों ने इनकार कर दिया।
इसके बाद कनीय अभियंता धनंजय प्रसाद (Dhananjay Prasad) ने उक्त कनेक्शन को जोड़ने के लिए शहरी फीडर का 11 KVA लाइन का स्वयं शटडाउन लेकर जोड़ दिया, जो झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के नियम के विरुद्ध है। इस मामले की जानकारी मिलने पर कार्यपालक अभियंता द्वारा टीम गठित कर जांच की गई तो सत्य पाया गया।