Palamu JGB News: ग्रामीण बैंकों के केंद्रीय संगठन ऑल इंडिया रीजनल रूरल बैंक एम्पलाई एसोसिएशन (All India Regional Rural Bank) के आह्वान पर जिले के ग्रामीण बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारी हड़ताल पर रहे।
इस दौरान ग्रामीण बैंक की सभी शाखाओं में ताले लटके रहे। बैकिंग कार्य के सिलसिले में ब्रांच पहुंचे उपभोक्ताओं को भारी निराशा हाथ लगी। इस दौरान लाखों का लेन-देन प्रभावित हुआ।
सभी बैंककर्मी Daltonganj स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में एकत्रित हुए एवं अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाये। बैंक कर्मियों की मुख्य मांगों में देश के सभी ग्रामीण बैंकों को मिलाकर एक राष्ट्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना करने, बैंक में कार्यरत अस्थाई कर्मचारियों का नियमितीकरण, ग्रामीण बैंकों का निजीकरण न करने, सभी अवकाश प्राप्त कर्मचारियों को भी एक समान कंप्यूटर भत्ता प्रदान करने, अन्य बैंकों की तरह ग्रामीण बैंकों में भी वेतन एवं अन्य भत्ता एक समान लागू करने, ग्रामीण बैंकों में खाली पड़े पदों पर तत्काल समुचित भर्ती करने आदि शामिल हैं।
हड़ताल में मुख्य रूप से पारसनाथ सिंह, सतीश कुमार जोरिहार, Binod Bihari Mishra, विद्यापति पाल, अभिषेक अखौरी, अविनाश कुमार, कौशिक मल्लिक, सागर कुमार, उषा रानी टोप्पो, Nikhil Kumar, हीरालाल कुमार, Amit Kumar, उमाकांत सिंह, कृष्ण राम, रंजन तिवारी, सोमराव राम, प्रीतम मुर्मू, तिफिल टोप्पो, Murari Prasad, सुबोजित यादव शामिल रहे।