हैदरनगर बाजार की सभी दुकान रही बंद, जानें क्या है मामला

Digital Desk
2 Min Read
#image_title

पलामू: पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में बढ़े आपराधिक घटनाओं को लेकर गुरूवार को हैदरनगर बाजार बंद रहा।इस क्रम में बाजार क्षेत्र की सभी दुकान बंद रही, साथ ही बाजार में सन्नाटा पसरा रहा।

व्यवसायियों ने पुलिस प्रशासन से की सुरक्षा की मांग 

अपनी अपनी दुकानें बंद कर व्यवसायियों ने आपराधिक घटनाओं पर जहां चिंता व्यक्त की, वहीं आक्रोशित भी नजर आए।

व्यवसायियों ने कहा कि पुलिस प्रशासन को उनकी सुरक्षा की गारंटी देनी होगी। नहीं तो वे लोग अपने दुकानों को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर देंगे। भयमुक्त माहौल में व्यवसाय नहीं हो सकता। अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई एवं अपराध नियंत्रण की मांग की गई। साथ ही पुराना थाना भवन में ओपी खोलने का आग्रह किया गया।

नकाबपोश तीन लुटेरों ने  ग्राहक सेवा केंद्र में लूट की घटना को दिया था अंजाम 

बताते चलें कि बुधवार की शाम बाइक सवार नकाबपोश तीन लुटेरों ने भारतीय स्टेट बैंक हैदरनगर के एटीएम के सामने स्थित ग्राहक सेवा केंद्र में लूट की घटना को अंजाम दिया था। घटना शाम सात बजे हुई थी। उस वक्त ग्राहक सेवा केंद्र में ग्राहकों के अलावा बाजार में काफी चहल पहल थी। बावजूद आपराधिक घटना को अंजाम दिया गया। हालांकि लुटेरे सिर्फ आई फोन 16 प्रो लेकर भागने में सफल हुए।

Share This Article