Dead bodies found in the village: पलामू जिले के हुसैनाबाद थानांतर्गत मंजुराहा पंचायत के दुअरा गांव में आज सोमवार को कुएं में एक महिला और उनकी 4 साल की मासूम बेटी का शव मिला।
मृत महिला की पहचान नागेंद्र साव की पत्नी के रूप में हुई है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई है। इधर कुएं में शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मृत महिला का पति बाहर कमाने गया हुआ है। वह अपनी सास और गोतनी के साथ गांव में ही रहती थी। घटना बीती रात की बतायी जा रही है।