पलामू: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कमेटी की बैठक कृष्ण मुरारी दुबे की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई।
संचालन भाकपा जिला सचिव रूचिर कुमार तिवारी ने किया। बैठक में संघर्षरत शहीद किसानों के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
भाकपा के जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी ने कहा कि पूरे जिला के सभी प्रखंडों में मंगाई एवं जन विरोधी नीतियों, राशन कार्ड वृद्धावस्था पेंशन और हदबंदी से हाजिर होने की अवैध बिक्री के खिलाफ भाकपा जल्द ही आंदोलन, धरना और प्रदर्शन की करेगी।
राज्य कार्यकारिणी सदस्य सूर्यपत सिंह ने कहा कि लोगों के पास अब आंदोलन के सिवाय कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है।
इस मौके पर नगर सचिव सुरेश ठाकुर, मनाजरूल हक, शमशुद्दीन अंसारी, पूरन चंद साव, प्रभु साव, हरि राम, राजेंद्र बैठा, मुनेश चौधरी, विरेन्द्र सिंह, अलाउद्दीन, बिमला कुंअर, चंद्रशेखर तिवारी, आलोक तिवारी, लखन राम, लाल बहादुर चौधरी, दिलीप चौधरी सहित कई लोग उपस्थित थे।