यहां SBI के बैंककर्मी ने CRPF के जवान से किया दुर्व्यवहार, अपशब्द बोलते हुए…

Palamu News: जिले के छतरपुर नगर पंचायत अंतर्गत छत्तरपुर बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) के कर्मी उपभोक्ताओं से लगातार अभद्र भाषा (Foul Language) का प्रयोग करते हैं।

News Aroma Media
1 Min Read

Palamu News: जिले के छतरपुर नगर पंचायत अंतर्गत छत्तरपुर बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) के कर्मी उपभोक्ताओं से लगातार अभद्र भाषा (Foul Language) का प्रयोग करते हैं।

CRPF जवान के साथ भी एक बैंककर्मी ने ऐसा ही दुर्व्यवहार(Misbehavior) किया। जवान को अपशब्द बोलते एक वीडियो Viral हो रहा है।

छत्तरपुर के लोगों ने ऐसे बदतमीज कर्मी पर कार्रवाई की मांग की है। बताया गया कि CRPF का जवान कमलेश रजक कंचनपुर का रहने वाला है।

वह बैंकिंग कार्य के सिलसिले में छत्तरपुर बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक का चक्कर लगाकर परेशान हो गए तो कर्मी से पूछने लगे कि काम क्यों नही हो रहा है? उसी वक्त बैंककर्मी ने उसके साथ बदतमीजी की। कॉलर पकड़ा और खिंचते हुए बैंक से बाहर निकाल दिया गया। साथ ही अपशब्द कहे।

Share This Article