पलामू: जिले में एक महिला द्वारा तीन बच्चों को एक साथ जन्म (Birth) देने का मामला सामने आने के बाद हर कोई उसे देखने को बेताब है। जी हां, एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है।
अच्छी बात यह है कि मां और सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं, लेकिन बच्चों का वजन (Weight) सामान्य से कम है। मामला नावाजपुर थाना क्षेत्र के दुआंबा गांव का है, जहां पर प्रमोद भुइयां की पत्नी प्रमिला देवी ने इन बच्चों को जन्म दिया है। बच्चों का जन्म सरकारी अस्पताल (Government Hospital) में हुआ।
बताया जा रहा है कि इस महिला के साथ जो इसके अतीत में हुआ है उस डर से ये महिला इतना घबरा गई थी कि प्रसव पीड़ा के वक्त इसका ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) बढ़ गया था, जिससे महिला की हालत गंभीर हो गई थी, लेकिन डॉक्टर कादिर परवेज ने महिला की नॉर्मल डिलीवरी (Normal Delivery) कराई और महिला अब बिल्कुल स्वस्थ है।
इस डॉक्टर ने कराई महिला की डिलीवरी
डॉ. कादिर परवेज ने बताया कि महिला जब आई थी, उस समय उनका ब्लड प्रेशर (BP) काफी बढ़ा हुआ था। इस वजह से उनकी हालत बिगड़ गई थी। यहां महिला की नॉर्मल डिलीवरी कराई गई है।
उसने 3 बच्चों को जन्म दिया है। हालांकि बच्चों का वजह सामान्य से कम है, लेकिन सभी खतरे से बाहर हैं। महिला का बीपी अब सामान्य है।
उन्होंने बताया कि पहले बच्चे का वजह 1.0 किलो, दूसरे का 1.3 किलो व तीसरे का 0.9 किलो है। सभी बच्चों को एनआईसीयू में रखा गया है और चाइल्ड स्पेशलिस्ट (Child Specialist) की निगरानी में हैं।
पहले हो चुकी घटना से घबराई हुई थी महिला
बता दें कि इससे पहले भी इस महिला ने 2 बार बच्चों को जन्म दिया था, लेकिन दुर्भागयवश उन्हें बचाया नहीं जा सका था।
इस बार पुरानी यादों को सोच कर महिला का लेबर पेन (Labor Pain) के साथ ही उसका ब्लड प्रेशर भी तेज हो गया, लेकिन भगवान ने इस बार महिला की झोली खुशियों से भर दी और 3 बच्चे एक साथ दे दिए।
हालांकि तीनों का वजन कम होने के कारण उन्हें NICU में रखा गया है। वहीं, घर में एक साथ 3 नए मेहमानों के आने से परिवार में खुशी का माहौल है।