झारखंड : जीना चाहती है 2 साल की मासूम सृष्टि रानी, जिंदगी बचाने में आप भी आएं आगे, बच्ची के इलाज में 16 कराेड़ आ रहा खर्च

Central Desk
4 Min Read

पलामू: इस नन्ही सृष्टि रानी की जिंदगी बचाने के लिए आप भी आगे आएं। पलामू की करीब दो साल की यह बेटी असाध्य बीमारी से जूझ रही है। इस मासूम बच्ची को स्पाइनल मस्क्युलर एट्रोफी नामक बीमारी है, जिसका इलाज देश में संभव नहीं है।

डॉक्टरों का कहना है कि विदेश में इलाज है, पर 16 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वो इस बच्ची के इलाज का खर्च उठा सके। ऐसे में इस नन्ही सृष्टि रानी की मदद के लिए पलामू जिला के कलेक्टर शशिरंजन आगे आए हैं और उन्होंने लोगों से मदद की अपील की है।

बता दें कि पलामू के पाटन निवासी सृष्टि के पिता सतीश कुमार कोरबा छत्तीसगढ़ में माइनिंग ओवरमैन हैं और मां सोनिया हाउसवाइफ हैं।

अमेरिका में करानी होगी जीन थैरेपी

- Advertisement -
sikkim-ad

डीसी शशिरंजन ने इस बच्ची की जिंदगी बचाने के लिए खासकर जिले के लोगों से मदद की अपील की है। कहा है कि पलामू की बेटी सृष्टि को बचाने के लिए सबकी मदद की जरूरत है। वह स्पाइनल मस्क्यूलर एट्रोफी से पीड़ित है।

Share This Article