बेंगलुरु से काम कर लौट रहा था यह मजदूर बीच रास्ते से हो गया लापता, परिजनों ने…

Central Desk
1 Min Read

Palamu News: जिले के पांकी प्रखंड के सुड़ी गांव निवासी मजदूर बबलू भुइयां लापता (Missing) हो गया है। वह बेंगलुरू से काम कर घर लौट रहा था।

उसका मोबाइल फोन लगातार बंद बता रहा है। परिजन किसी अनहोनी की घटना से सहमे हुए हैं। उसके पिता मथुरा भुइयां ने पांकी थाना में आवेदन देकर बेटे के खोजबीन की गुहार लगायी है।

बताया जाता है कि बबलू बंगलुरू में काम करता था। 16 फरवरी को बबलू दोस्तों से यह कहकर बंगलुरू से निकला कि वह त्रिपति धाम होते हुए घर चला जाएगा लेकिन 16 दिन बाद भी वह घर नहीं लौटा है।

Bablu Bhuiyan के पिता मथुरा भुइयां ने शनिवार को कहा कि बबलू भुइयां का मोबाइल बंद बता रहा है। परिजन किसी अनहोनी से डरे-सहमे हुए हैं। बबलू के पिता का आरोप है कि पांकी थाना Police Action नहीं ले रही है।

पांकी (Panky) थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी ने बताया कि मामले में लिखित आवेदन मिला है। पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article