झारखंड

पलामू में प्रतिबंधित कफ सिरप की बड़ी खेप बरामद, आरोपी गिरफ्तार

Large Consignment of Banned Cough Syrup Recovered: पलामू जिले की लेस्लीगंज पुलिस (Lesliganj Police) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए सतबरवा प्रखंड क्षेत्र के करमा गांव से प्रतिबंधित कफ सिरप की बड़ी खेप बरामद की है।

इस सिलसिले में कफ सिरप (Cough Syrup) के सप्लायर से मकान मालिक मो. नवाज अंसारी को भी गिरफ्तार किया है। बरामद नशीली दवा लाखों की बताई गई है।

लेस्लीगंज के अनुमंडल पुलिस अधिकारी Manoj Kumar Jha ने शनिवार को बताया कि 30 नवंबर की सुबह पांच बजे लेस्लीगंज पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि करमा गांव स्थित मस्जिद के पास मो. नवाज अंसारी अपने घर से अवैध रूप से नशे के लिए प्रयोग किए जाने वाले प्रतिबंधित सिरप की बिक्री कर रहा है।

कौडीन फॉस्फेट और ओनेरेक्स सिरप की बोतल शामिल

सूचना पर एक छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल ने करमा गांव में मस्जिद के पास स्थित मो. नवाज अंसारी के घर पर छापा मारा। यहां से 100 एमएल की 900 सिरप की बोतलें बरामद की गईं।

इन सिरप में कौडीन फॉस्फेट और ओनेरेक्स सिरप (Codeine Phosphate and Onarex Syrup) की बोतल शामिल हैं। इस संबंध में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपित सप्लायर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker